Pages

नई सुबह

अभी तो ख्वाबों ने
पूरी तरह से
दस्तकभी न दी थी,
एक और सुबह ने
मेरी उधेड़बुन बढ़ा दी,
आज फिर एक नए शहर में हूँ,
आज फिर एक नए सफर में हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें