Pages

शुभकामना

आज आपकी सुबह
हर सुबह से खुशनुमा हो,
बस यही सोचकर
मैं आंखे खोलती हूँ,
जमीन पर पाँव रखने से पहले
ईश्वर को साक्षी मानकर,
शुरू करती हूँ
अपना सफर
कि आपके सफर की
थकान हमे मिले,
सपनों की उड़ान आपकी हो,
संघर्ष के निशान हमें मिले।

2 टिप्‍पणियां: