Pages

मैं तुम्हारी ही तो हूँ।

 GOOGLE PIC
तुमने मुझे
रंगों में जाना,
छन्दों में जाना, 
काग़ज़ के हर
अनुबंधों में जाना;
पर जहाँ मैं तुम्हारी
बस तुम्हारे लिए हूँ,
तुमने न जाना,
वहीं बस न माना.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें