समय का सिंगारदान
काला हो चला है
सूख रही है मेरे कलम की स्याही
लिखने की मेज पर पड़ा
कप का निशान मिटता ही नहीं
मां कहती है,
मैं ज्यादा चाय पीने से मरूंगी
कितनी भोली है मां,
आज तक शायद ही
कोई डेथ सर्टिफिकेट बना हो
जिस पर मृत्यु का कारण
चाय पीना अंकित है,
जब इतने दर्द में जी गयी
मैं तो ज़हर से भी न मरूं;
मैं जब भी मरूंगी
आत्मा की भूख से मरूंगी...
शानदार... वाह्ह क्या बेहतरीन बिंब है और अभिव्यक्ति ने तो मन को छू लिया।
जवाब देंहटाएंभावपूर्ण लाज़वाब रचना रोली जी।
सस्नेह।
दिल की व्यथा को व्यक्त की भावपूर्ण रचना।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर अभिव्यक्ति मैम
जवाब देंहटाएंमृत्यु को तो वरदान मिला है कि वो किसी न किसी बहाने से ही आएगी । लाजवाब सृजन ।
जवाब देंहटाएंउफ् 👌
जवाब देंहटाएंउत्कृष्ट रचना
जवाब देंहटाएंवाह ! कितनी सरलता से कितने गूढ़ भावों को लिखा है आपने ।
जवाब देंहटाएंमर्मस्पर्शी !
जवाब देंहटाएं