Pages

मास्क वाला प्रेम



चलो न

खुले में प्रेम करते हैं

सूरज की रोशनी

जहाँ ठहर जाए ऊपर ही,

जैसे प्रेम के देवता ने

अपने पंख फैलाकर

हमें दे दी हो

हमारे हिस्से की छाँव;

ऐसा करते हैं न

रख देते हैं एक मास्क

उजास के चेहरे पर

और जी लेते हैं प्रेम भर तम.

4 टिप्‍पणियां:

  1. रख देते हैं एक मास्क/
    उजास के चेहरे पर/
    और जी लेते हैं प्रेम भर तम///
    बहुत सुंदर और भावनाओं से भरी कल्पना है अभिलाषा जी |

    जवाब देंहटाएं