Pages

नपुंसक

मत भांजो लाठियाँ 
नपुंसकों पर
एक दिन ये
स्वयं ही मर जायेंगे,
मत बाँधो 
इनकी पीठ पर
आलोचनाओं को बोझ
क्योंकि जब ये जायेंगे
तो ले जायेंगे साथ अपने
जनन की आशा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें