मरीचिका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मरीचिका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सुख की मरीचिका

इश्क़ की भंवर के उस पार
सुख की मरीचिका तक जो पहुँचे
खुशी छलकी आँखों से
न ग़म में रोये,
कस्तूरी भी संग थी
मृग भी था
पर तलाश वहीं की वहीं है
ज़िन्दगी जहाँ थी
वहीं अब भी थमी है।

मेरी पहली पुस्तक

http://www.bookbazooka.com/book-store/badalte-rishto-ka-samikaran-by-roli-abhilasha.php