१• कुछ स्त्रियाँ होती हैं
बसंती सी
नाचती रहती हैं कुत्तों के सामने,
२• कुछ पुरुष होते हैं
गब्बर से
चलाते रहते हैं गोली मनोरंजन के लिए
३• कुछ स्त्रियां गब्बर भी होती हैं
४• कुछ पुरुष मगर बसंती नहीं होते
५• कोई भी पुरुष बसंती नहीं होता
आइये करते हैं चुनाव
पहला सही, दूसरा सही,
पहला और तीसरा सही,
चौथा सही पाँचवा सही;
अश्लीलता फूहड़ता और
हिंसा के दौर में
चुनाव अच्छे या बुरे का नहीं रहा
'टार्चर हो सकने की सहनशक्ति' का है.