मैंने कभी नहीं सोचा था
मेरे भीतर प्रेम का एकलव्य सर उठायेगा
और मैं तुम्हें सौंपती रहूँगी अपना वादा
फिर एक दिन तुमने कुछ नहीं कहा
और तमाम दिन बीतते रहे
तुमने देने बन्द कर दिए शब्दों के शर
प्रेम में पूर्णता को आहुत होने
मैं तुम्हारे प्रेम की मूर्ति पूजती रही
तुम्हें अपना गुरु मानकर;
नियति ने तुम्हारे मौन को खण्डित किया
"प्रेम में उर्ध्वगामी बनना होगा तुम्हें
तुम मुझसे भी आगे बढ़ो" तुम्हारे आशीर्वचन
मेरा छिन्न-भिन्न 'मैं' आज तक न समझा
कि प्रेम में पुरस्कृत हूँ या तिरस्कृत!
एक बार फिर लोगों ने मुझमें एक नए
एकलव्य को जन्म दिया, ये कहकर
कि गुरु ने दक्षिणा में प्रेम ही ले लिया...