Wikipedia

खोज नतीजे

नुक्ते भर प्रेम




वह पहाड़ियों की ढलान से
भेड़ें हाँककर आता है
और वह उसे पश्मीना ओढ़ा देती है
वह खाली गिलास की ओर देखता है
वह पानी लिए हाज़िर होती है
वह पाँवों की उँगलियों को भीतर की ओर मोड़ता है
वह देह सहित बिछ जाती है
कब, कहाँ, किसमें, कैसे, कितना है
दोनों ही नहीं जानते
मगर यह इश्क़ में क के नीचे
जो नुक्ते भर इश्क़ है न
वह इन्हीं जैसों की बदौलत है

यह जो पहाड़ है न
कोई किताब हो जैसे
और तुम्हारे शब्द
गोया पहाडियों पर फैली भेड़े

तम्बू से रामलला महल में आयेंगे

 तम्बू से जब उठे लला अपने महल में आयेंगे

आयेंगे जो महल में संग सिया को भी लायेंगे

लायेंगे जो सिया को दुलारे हनुमंत भी आयेंगे

आये हनुमंत तो अयोध्या के भाग खुल जायेंगे



Get paid to take surveys. Download the app here: https://attapoll.app/join/wtwpx


मिथिला की दुलारी है जनक की प्राण प्यारी

जनक पियारी अब है अयोध्या की उजियारी

रघुनन्दन सनेही के लिए, दीये हम जलायेंगे

जलायेंगे जो दीये तो संग फाग भी मनायेंगे


सह गये सारे ही कष्ट आया समय विशिष्ट

आया समय विशिष्ट, भाग प्रधान लिखे परिशिष्ट

लिखी जो परिशिष्ट करा दो दाखिल ख़ारिज

करो दाखिल ख़ारिज, माने उसे मौलाना, पुजारी, प्रीस्ट


सोचो हर सनातनी के भाग खुल जायेंगे

तम्बू से रामलला महल में आयेंगे


मेरी पहली पुस्तक

http://www.bookbazooka.com/book-store/badalte-rishto-ka-samikaran-by-roli-abhilasha.php