कुछ भी नहीं सोचती मैं
तुम्हारे बारे में
न ही लेती हूँ
कोई इल्ज़ाम अपने सर.
न सुन पायी उसके मुँह से
कभी अपना नाम सरे राह
न ही हुई कभी हमबिस्तर
जब-जब तुम्हें लगा
कि तुम झमेलों में हो
मैं शिकन हटाती रही
उस माथे की
जिस पर बोसा
बस तुम्हारा हुआ.
तुम्हारा अधूरा प्रेम बनकर
नहीं मिला कभी वो मुझे,
वरन एक शिशु की तरह
जिसे माँ चाहिए
एक विद्यार्थी बनकर
जो शिक्षा की खोज में हो
उसे बुद्ध बनना है प्रेमी नहीं
वो मुझ तक
पुरुषार्थ लेकर नहीं आया,
अपने अंदर का पुरुष
हर बार
वह छोडकर तुम्हारे पास
आया यहाँ
जैसे नदी का पानी
जाता तो है समंदर तक
पर नदी लेकर नहीं
तुम भीगती हो उसमें
मैं तो बस भागती हूँ
हमारी कहानी में
कोई इच्छा नहीं है
कोई चेष्टा नहीं है
प्रत्याशा भी नहीं
एक संयोग से उपजी हुई
कोई पृष्ठभूमि जैसा
कुछ घटा हमारे मध्य
जैसे मिल जाती है
प्रतीक्षा की पीड़ा
किसी-किसी देहरी को
कैसे बाँध सकती हो तुम मुझे
घृणा के बंधन में
मेरी और तुम्हारी तुलना ही क्या
तुम तो
मेरे प्रणय काव्य के सौंदर्य का प्रत्येक भाग भी
स्वयं पर अनुभव कर रही होगी
और वो मेरे लिए
मेरे सुख के दिनों की कविता
एवं पीड़ा में प्रतीक्षा बन पाया
बस इतना सा आत्मसात किया मैनें उसे
अपने भीतर
फिर भी
वो कमीज पर लगा
कोई लिपिस्टिक का दाग नहीं
जो धोकर गायब कर दूँ,
हर शब्द में भाव बनकर
समाहित हो गया है मुझमें
मैं नहीं माँगने आयी किसी दरवाजे पर
‘आज खाने में क्या बना लूँ'
कहने का अधिकार
तुम भी मत चाहना कि मैं
उस पर उड़ेल दूँ 'विदा का प्यार’
मेरा भविष्य
मेरी देह के आकर्षण पर नहीं
शब्दों की संगत पर है
अश्रुओं का उल्कापात नहीं
पलाश की अनल बरसने दो
उसके लाये हुए हर पारिजात को
तुम्हारे चरणों की रज मिले
7 टिप्पणियां:
प्रेमी पर लिखा तो बहुत पढ़ा है मगर "प्रेमी की पत्नी" इस पर तो पहली बार कुछ पढ़ा है। एक प्रेमिका के हृदय की वेदना का बहुत ही सुन्दर उदगार, हृदय स्पर्शी सृजन 🙏
सुन्दर रचना
वाक़ई हर रिश्ता किसी न किसी अभाव को पूरा करता है। बिलकुल नए दृष्टिकोण से लिखी गई एक भावपूर्ण रचना !
बहुत सुंदर रचना
मन भिगोती भावपूर्ण रचना।
सादर।
एक समर्पित प्रेमिका के हृदय की बहुत मार्मिक ही अभिव्यक्ति प्रिय अभिलाषा जी!सच है ना जाने कौन क्या ढूँढ़ता हुआ किसके जा मिलता है और कुछ ना पाकर भी सम्पूर्ण हो जाता है ! एक नितांत नवल अभिव्यक्ति जो मन को छू गई! प्रेम पर तुम्हारा लेखन सदैव चकित कर देता है!
मेरा भविष्य
मेरी देह के आकर्षण पर नहीं
शब्दों की संगत पर है
अश्रुओं का उल्कापात नहीं
पलाश की अनल बरसने दो
उसके लाये हुए हर पारिजात को
तुम्हारे चरणों की रज मिले
इतनी उदारता एक निष्काम प्रेमिका के भीतर ही हो सकती है!🙏
नि:शब्द!!!
एक टिप्पणी भेजें