ऐश्वर्य के पाँव में पड़े
छालों का नाम है
•नदियाँ धरा का सौंदर्य हैं
और पड़ाड़ो तक पहुँचने का
सुगम मार्ग
•दर्द के मार्ग पर
चलते हुए
प्रिय का प्राकट्य होता है
•कोई तो है
जो इस सृष्टि पर
दृष्टि रखे है
•प्रेम में
तुम्हें याद करना ही
मेरे प्रेम की अधिकतम सामर्थ्य है