विश्व कविता दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विश्व कविता दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

कविता


•कविता

मन की चारदीवारी से निकला

इमोशनल कंटेंट


•कविता

एक परिभाषा

‘टेम्पोरेरी’ की


•कविता

सरेंडर है प्रेम का


•कविता

लिखवाती है मुझसे

ख़ुद को


•कविता

रुचती है तो

चुभती भी है


 •सबसे अच्छी वह कविता लिखी

जो अब तक लिखी ही नहीं गयी

चाय के बहाने प्यार

आओ उफानते हैं
केतली भर प्यार आज
कविता दिवस के दिन
तुम मेरी बाहों में सोना
मैं सर रख लूँगी अपना
तुम्हारे सीने पर,
उबलते रहेंगे
हम दोनों के मन देर तक
पका लेंगे उसमें
प्यार, नोकझोंक,
तकरार की मीठी बातें
और छान लेंगे
एक दूसरे के मन में;
कड़वाहटें अलग करके

मेरी पहली पुस्तक

http://www.bookbazooka.com/book-store/badalte-rishto-ka-samikaran-by-roli-abhilasha.php