Waitlifter Mirabai Chanu लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Waitlifter Mirabai Chanu लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

एक मीरा और दूसरी भी मीरा

GOOGLE IMAGE

अपनी मीरा श्याम दीवानी
और ये है नाम दीवानी,
12वें दक्षिण-एशियाई खेल में
अपनी उम्र से बड़ा वज़न उठा लिया
अमेरिका की सरजमीं पर
हम सबको चकित किया;
ये है मीराबाई चानू
आप सब भी जानो
48 किलो भार उठाया
स्वर्ण-पदक पाया
बेलन चलाती महिला
डम्बल भी उठाती है,
अब किस बराबरी की बात करते हो 
सबको बताती है:
मणिपुर की सरजमीं को नमन
ऊंचा करो यूँ ही परचम
देश का हरदम।

मेरी पहली पुस्तक

http://www.bookbazooka.com/book-store/badalte-rishto-ka-samikaran-by-roli-abhilasha.php