मेदिनी

 

तुम्हारी नर्म-गर्म हथेलियों के बीच खिला पुष्प

और भी खिल जाता है, जब

विटामिन ई से भरपूर चेहरे वाली तुम्हारी स्मित

इसे अपलक निहारती है

तुम्हारा कहीं भी खिलखिलाकर हँसना

मेरे आसपास आभासित तुम्हारे हर शब्द को

तुम्हारी गंध दे जाता है... महका जाता है

कण कण में तुम्हारा होना.

वही तो करते हो तुम जो अब तक करते आये

बना देते हो चंदन अपने शब्दों को

यही है मेरी औषधि, ये शब्द

डाल देते हैं मेरे चिन्मय मन पर डाह की फूँक

शाँत करने को मेरे मन के सारे भाव...

तत्क्षण मेरा मन वात्सल्य में डूब जाता है

झूम उठती है मेरे मन की मेदिनी

तुम्हारा पग चूमने को...


15 टिप्‍पणियां:

yashoda Agrawal ने कहा…

आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 17 अक्टूबर 2021 को साझा की गयी है....
पाँच लिंकों का आनन्द पर
आप भी आइएगा....धन्यवाद!

Roli Abhilasha ने कहा…

आपका बहुत धन्यवाद दीदी.

Roli Abhilasha ने कहा…

आभार!

Roli Abhilasha ने कहा…

स्नेहिल आभार आपका!

अनीता सैनी ने कहा…

बहुत ही सुंदर सराहनीय सृजन।
सादर

Manisha Goswami ने कहा…

वाह! बहुत ही सुंदर😍💓

शुभा ने कहा…

वाह!बेहतरीन!

Onkar ने कहा…

सुंदर प्रस्तुति

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

विटामिन ई अच्छा प्रयोग है|

Jyoti Dehliwal ने कहा…

दिल को छूती सुंदर अभिव्यक्ति।

Roli Abhilasha ने कहा…

आभार आपका!

Roli Abhilasha ने कहा…

आभार मनीषा जी!

Roli Abhilasha ने कहा…

आभार शुभा जी!

Roli Abhilasha ने कहा…

आभार महोदय!

संजय भास्‍कर ने कहा…

लाजवाब पंक्तियाँ !

मेरी पहली पुस्तक

http://www.bookbazooka.com/book-store/badalte-rishto-ka-samikaran-by-roli-abhilasha.php