मजूर

अन्न उगाया

सूत बनाया

बाग लगाये

घर बनाये

जीने से मगर मरने तक

मेरे हिस्से कुछ न आये

श्रमिक जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी

सूखे आँसू, मिले न रोटी, नून और पानी

6 टिप्‍पणियां:

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

मोदी जी नाराज हो जायेंगे :)

आलोक सिन्हा ने कहा…

बहुत सुन्दर

Onkar ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना

रोली अभिलाषा ने कहा…

सही कहा आपने. ☺️

रोली अभिलाषा ने कहा…

आभार!

रोली अभिलाषा ने कहा…

आभार!

मेरी पहली पुस्तक

http://www.bookbazooka.com/book-store/badalte-rishto-ka-samikaran-by-roli-abhilasha.php