मैं
वही तुम्हारा भारत महान
साॅरी अब और ज़्यादा महान
चुन लेता हूँ
किस हिस्से को 'दीपू' की मौत पर
और किस हिस्से को
'चकमा' की मौत पर मातम मनाना है
मैं सिलेक्टिव दुःखनवीस हूँ
चुन लेता हूँ
किसे चाहिए अपनी
'अरावली' पर आंदोलन
किसे 'सेंगर' को बचाना है
मैं एक्सेप्ट मोड डिनायल पीस हूँ
चुन लेता हूँ
सुपरसोनिक सा मौन
तो कभी ज़ीरो डेसीबल का शोर
सनलाइट में ब्लैक आउट
रेडिएशन में लगी ग्रीस हूँ

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें