Wikipedia

खोज नतीजे

प्रेम में विरह गीत



 वेदना की देहरी पर मृत्यु का आभास करने

पीर की हल्दी सजाए, तुमको आना ही पड़ेगा


शुष्क साँसे थम रही हैं, शब्दों का तुम पान दो

भींच कर छाती से मुझको, अधरों पे मेरा नाम लो

किस घड़ी ये साँस छूटे, देह हो पार्थिव मेरी

पुष्प लेकर अंजलि में, शूल का आभास करने

प्रेम का रिश्ता निभाए, तुमको आना ही पड़ेगा


न कोई मंगल की बेला, न शहनाई का शोर हो

न हो कोई डोली विदा की, न चतुर्शी की भोर हो

छोड़ूँ जब बाबुल की नगरी तुम डगरिया में मिलो

नेह के अंतिम क्षणों में बस मिलन का विषपान हो

तीस्ते नीले गरल में, अमिय का आभास करने

हिय, दर्द के बंधन छुपाए तुमको आना ही पड़ेगा


ये धरा साक्षी समर की, प्रेम से पावन है नभ

हैं जलिधि का नीर आँखें, आशीष देते गिरि सब

आए आचमन को पयोधि, पवन अस्थियों के तर्पण को

आग के श्रंगार तक रुक जाना तुम विसर्जन को

वेदना के इन क्षणों में, वेदना का ह्रास करने

रति की वाणी मुख लगाए, तुमको आना ही पड़ेगा.

16 टिप्‍पणियां:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर और सारगर्भित गीत।

Roli Abhilasha ने कहा…

बहुत आभार आपका सर 🙏

विश्वमोहन ने कहा…

आए आचमन को पयोधि, पवन अस्थियों के तर्पण को

आग के श्रंगार तक रुक जाना तुम विसर्जन को

वेदना के इन क्षणों में, वेदना का ह्रास करने

रति की वाणी मुख लगाए, तुमको आना ही पड़ेगा. वाह! बहुत सुंदर प्रणय-मनुहार!

VenuS "ज़ोया" ने कहा…

न कोई मंगल की बेला, न शहनाई का शोर हो
न हो कोई डोली विदा की, न चतुर्शी की भोर हो
छोड़ूँ जब बाबुल की नगरी तुम डगरिया में मिलो



आहा कितने प्यारे भाव उकेरें है और अभिभूत कर देने वाला समय बाँधा है आपने
वेदना के इन क्षणों में, वेदना का ह्रास करने

रति की वाणी मुख लगाए, तुमको आना ही पड़ेगा.

बहुत ही प्यारा गीत रचा है आपने
बधाई

Roli Abhilasha ने कहा…

बहुत आभार आपका मन से पढ़ने के लिए 🙏

Roli Abhilasha ने कहा…

बहुत आभार मान्यवर 🙏

दिव्या अग्रवाल ने कहा…

आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शनिवार 27 जून 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

Roli Abhilasha ने कहा…

जी सादर धन्यवाद आपका. मैं उपस्थित रहूँगी.

Jyoti Singh ने कहा…


ये धरा साक्षी समर की, प्रेम से पावन है नभ

हैं जलिधि का नीर आँखें, आशीष देते गिरि सब

आए आचमन को पयोधि, पवन अस्थियों के तर्पण को

आग के श्रंगार तक रुक जाना तुम विसर्जन को

वेदना के इन क्षणों में, वेदना का ह्रास करने

रति की वाणी मुख लगाए, तुमको आना ही पड़ेगा.
अति उत्तम ,बहुत ही सुंदर ,जोया जी ने सही कहा ,बधाई हो

Roli Abhilasha ने कहा…

बहुत बहुत आभार आपका 🙏
धन्यवाद 🌻

Onkar ने कहा…

सुन्दर रचना

रेणु ने कहा…

अनुराग की साधिकार मनुहार प्रिय अभिलाषा जी | ये प्रेम अद्भुत है | हार्दिक स्नेह के साथ शुभकामनाएं|

Roli Abhilasha ने कहा…

आभार मान्यवर!

Roli Abhilasha ने कहा…

स्नेहिल आभार सखी!

Roli Abhilasha ने कहा…

बहुत आभार माननीय 🙏

Roli Abhilasha ने कहा…

Thanks much!

मेरी पहली पुस्तक

http://www.bookbazooka.com/book-store/badalte-rishto-ka-samikaran-by-roli-abhilasha.php